आचार संहिता की वजह से लगा झटका, बजट में राज्य के लिए कोई भी नई घोषणा नहीं

बड़ा झटकादेहरादून। उत्तराखंड को चुनाव आचार संहिता की वजह से बड़ा झटका लगा है। बजट में इस बार राज्य के लिए कोई भी नई घोषणा नहीं हो पाई। केंद्रीय बजट में हर साल राज्य के लिए कोई न कोई घोषणा होती थी। लेकिन इस बार आचार संहिता ने इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री के हाथ बांध दिए। इस वजह से राज्य की लम्बित पड़ी परियोजनाओं के लिए भी बजट का प्रावधान नहीं हो पाया। पिछले कई सालों से राज्य के लिए बजट में कई तरह की घोषणाएं की गई हैं। लेकिन इन पर अमल के लिए कभी बजट की व्यवस्था नहीं हो पाई।

बड़ा झटका, बजट में राज्य के लिए कोई भी नई घोषणा नहीं

इस साल चुनावी साल होने की वजह से केंद्र सरकार राज्य को कुछ नया दे सकती थी। लेकिन बजट में नई व पुरानी योजनाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। जिससे राज्य के हाथ मायूसी आई है।

इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता का कहना है कि उद्योग एवं व्यापार जगत पिछले एक साल से राज्य को आर्थिक पैकेज देने की मांग कर रहा था। जबकि राज्य में फूड प्रोसेसिंग की संभावनाओं को देखते हुए फुड पार्क की भी उम्मीद थी। लेकिन कुछ नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि राज्य को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।

LIVE TV