नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को संसद में आम बजट 2017-18 पेश करते हुए कहा कि देश में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कुल मिलाकर 3,96,135 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सड़क क्षेत्र में राजमार्गों के लिए बजट आवंटन को 2016-17 के बजट अनुमान के 57,976 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वर्ष 2017-18 में 64,900 करोड़ रुपये कर दिया गया। इसके अलावा बंदरगाहों और दूरदराज के गांवों से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 2,000 किलोमीटर लंबी तटीय कनेक्टिविटी सड़कों की पहचान की गई है।
संसद में आम बजट
वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014-15 से लेकर चालू वर्ष तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों सहित कुल मिलाकर लगभग 1,40,000 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया है।
जेटली ने नागरिक विमानन से जुड़े बुनियादी ढांचे का उल्लेख करते हुए कहा कि टीयर-2 शहरों में चुनिंदा हवाई अड्डों के परिचालन और रखरखाव का काम पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) के तहत किया जाएगा।
जेटली ने दूरसंचार क्षेत्र को बुनियादी ढांचे के परितंत्र का एक महत्वपूर्ण घटक बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में की गई स्पेक्ट्रम नीलामी से देश में स्पेक्ट्रम की किल्लत समाप्त होने वाली है। इससे ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के हित में मोबाइल ब्रॉडबैंड और डिजिटल इंडिया को काफी बढ़ावा मिलेगा।