कांग्रेस के घोषणा पत्र की नकल है अकाली का घोषणा पत्र- कैप्टन अमरिंदर

पंजाब की सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी किया है जिसपर पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाना साधा है कैप्टन ने कहा है कि यह हमारे घोषणा पत्र की नकल है।

 

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के नेता और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना में अपना मेनिफेस्टो जारी किया जिसमे कई लोकलुभावन वायदे किए गए है।

 

अकाली दल ने अपने घोषणा पत्र में किसानों और गरीब तबकों पर विशेष ध्यान दिया हैं इसके अलावा डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मेनिफेस्टो में डॉ. हरगोबिंद खुराना स्कॉलरशिप की रकम 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का आश्वासन दिया है।

 

बादल ने अमृतसर को राज्य के सबसे पड़े पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात भी कही है अन्य वादो मे हर 100 किलोमीटर के दायरे में एक एयरपोर्ट, प्रत्येक गलियों और हाइवे पर CCTV कैमरे लगाने और कारोबारियों को 2 करोड़ टर्नओवर तक कोई बुक्स मैंटेन करने की जरुरत नहीं होगी।

 

LIVE TV