लखनऊ। लोहिया चौराहे के पास एक किनारे लगी मतदान जागरुकता की होर्डिंग से युवक का शव लटकता मिला। रविवार देर रात इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया था। आनन फानन पुलिस ने शव उतरवार कर मच्यरूरी पहुंचाया। शव की शिनाख्त न होने से पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर सकी है। वहीं कुछ लोगों ने हत्या की आशंका भी व्यक्त की है।
रविवार रात 30 वर्ष के युवक का शव लटकता मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। आस पास फुटपाथ पर सोने वाले भी इस युवक के बारे में कुछ नहीं बता सके।
यह भी पढ़ें सिलेंडर डिलिवरी में देरी, तुरंत करें शिकायत, फ़ौरन होगी कार्रवाई
युवक का शव लटकता मिला, लोगों में मचा हड़कम्प
यही वजह है कि कुछ लोगों ने जब हत्या की आशंका व्यक्त की तो पुलिस का जवाब था कि कहीं बाहर से युवक आया है और उसने फांसी लगा ली। तलाशी में युवक की जेब से बीड़ी का बंडल और माचिस मिली।
यह भी पढ़ें आम लोगों को महंगाई से राहत, अब घर में पकेगा और भी बेहतरीन भोजन
शिनाख्त के लिए आस पास के जिलों को भी सूचना दे दी गई। पुलिस बस यही पता करती रही कि इतनी व्यस्त सड़क पर युवक ने कब फांसी लगा ली, इस बारे में कोई कैसे नहीं जान सका।