9 साल की उम्र में इस लड़की ने शुरू कर दी मिलियन डॉलर कंपनी, जानकर सबके उड़े होश…

वो कहते हैं न पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। जहां 9-10 साल की उम्र में अधिकतम बच्चे नए-नए खिलौनों या फिर गैजेट्स के साथ अपना समय बिताते हैं।

वहीं कुछ बच्चे यह समय अपने बिजनेस आइडिया को देते हैं और छोटी सी उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लेते है जिसे हासिल करने में ज्यादातर लोगों की उम्र निकल जाती है।

आज हम आपको ऐसी ही एक 11 साल की बिजनेस गर्ल मिखाइल उल्मर के बारे में बारें में बता रहे हैं जिसकी कंपनी को हाल ही में 1.1 करोड़ डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

अजब गजब

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, हाल ही में लेमोनेड (नींबू-पानी) बनाने वाली कंपनी बीस्वीट लेमोनेड को सुपरमार्केट चेन होल फूड्स की तरफ से 1.1 करोड़ डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

कॉन्ट्रैक्ट में इस कंपनी को अमेरिका के 4 राज्यों के 55 लोकेशंस पर अपने प्रोडक्ट उतारने हैं।

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी के शाही जश्न में प्र‍ियंका और गौरी का स‍िमलर लुक

इस खबर की खासियत ये है कि कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली कंपनी की सीईओ मिखाइल उल्मर सिर्फ 11 साल की है।

मिखाइल ने सिर्फ 9 साल की उम्र में अपनी कंपनी खोली थी। प्रोडक्ट की सफलता के साथ अब कंपनी अपने विस्तार में जुटी है।

LIVE TV