811 रुपये महीने की पेंशन के लिए बुजुर्ग गरीब लगा रहा है 4 महीने से चक्कर, राज्य बीमा निगम के कैशियर और ब्रांच मैनेजर की करतूत

रिपोर्ट – सतीश कुमार/बाराबंकी 

बाराबंकी के कर्मचारी राज्य बीमा निगम में तैनात यहां के कैशियर रवि कुमार और ब्रांच मैनेजर चंदन सिंह दूर दराज से आने वाले गरीब मजदूरों का उत्पीड़न करने से बाज नही आ रहे ,केंद्र सरकार गरीबों की तत्काल सुनवाई के लिए कड़े निर्देश जारी किए हुए है.

पीड़ित बुजुर्ग

बावजूद इसके गरीबों को बाराबंकी का ये कर्मचारी राज्य बीमा निगम उत्पीड़न करने से बाज नही आ रहा हैं , बीमा निगम से हर महीने मिलने वाली पीड़ितों को पेंशन भी देने में ये जिम्मेदार आना कानी करने के साथ उन्हें महीनों दौड़ाते हैं.

ऐसा ही मामला बुजुर्ग राजकुमार का हैं , पीड़ित कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते 4 महीने गुजार दिए लेकिन उसे उसकी पेंशन नही दी गयी , रेवढा गांव जरवल रोड के बुजुर्ग राजकुमार का हैं जिनकी पत्नी बीमार है जिन्हें हर महीने मामूली आठ सौ रुपये मिलने वाली पेंशन के लिए भी पिछले चार महीनों से न सिर्फ विभाग के चक्कर लगवाए जा रहे हैं.

बस स्टैंड में स्थित दो दुकानों में लगी भीषण आग, एनएचपीसी ने भेजी आग बुझाने के लिए टीम…

बल्कि भद्दी भद्दी गालियाँ भी कैशियर द्वारा देकर आफिस से भगा दिया जा रहा हैं गोंडा जनपद से बाराबंकी के इस कार्यालय में चक्कर काटते काटते जब तक गए तो उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया को दी और उन्होंने खुद आप बीती कैशियर और मैनेजर के सामने रखी तो दोनों सफाई देने लगे.

LIVE TV