सुकमा में नक्सलियों का कहर, लैंडमाइन ब्लास्ट में 8 जवान शहीद

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में मंगलवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ है। ब्लास्ट लैंडमाइन के जरिए हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए हैं।

छत्तीसगढ़

इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है, जिसमें 6 जवान घायल हुए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। नक्सलियों ने IED प्रूफ व्हीकल को ब्लास्ट कर उड़ाया है।

यह भी पढ़ें-4 साल के ‘बाबू’ ने किया वो कारनामा जिसके लिए तरसते हैं पुलिस वाले

गौरतलब है कि ठीक एक साल पहले 11 मार्च 2017 को ही नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था। उस वक्त बस्तर में सीआरपीएफ की एक पार्टी पर हमला किया गया था। इस हमले में 11 जवान शहीद हुए थे। नक्सलियों ने जवानों के मोबाइल और हथियार भी लूट लिए थे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ की किसान हैं जया बच्चन, संपत्ति में ‘नौ लखा’ पेन भी शामिल

आपको बता दें कि पिछले साल सुकमा इलाके में ही सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इसमें करीब 25 जवान शहीद हो गए थे। ये हमला 24 अप्रैल, 2017 को सुबह के समय हुआ था।

LIVE TV