8वीं क्लास के बच्चे को मुंहजुबानी रटा है 20 करोड़ तक का पहाड़ा

20 करोड़ तक का पहाड़ालखनऊ। सहारनपुर में रहने वाले एक 8वीं छात्र के बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। जहां आजकल के बच्चों को 20 तक का पहाड़ा भी नहीं आता है वहीं चिराग नाम के इस लड़के को 20 करोड़ तक का पहाड़ा आता है।

चिराग का कहना है कि वह वैज्ञानिक बनकर देश को गौरवन्वित करना चाहता है। साथ ही चिराग की तमन्ना है कि वह एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उसके गांव आएं। वहीं चिराग के पिता नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम गरीब परिवार से हैं, लेकिन बच्चे को वैज्ञानिक बनाने के लिए हम कुछ भी करेंगे, हम दुआ करते हैं कि देश को उस पर गर्व हो।

यह भी पढ़ें-ब्राइट लैंड: छात्र ऋतिक का बयान, कहा- चाकू मारने से पहले दीदी ने कहा…

आपको बता दें कि चिराग की तरह ही पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश के एक छात्र के बारे में पता चला था कि उसे 1100 तक के पहाड़े आते हैं। हिमाचल के सरकारघाट तहसील के पैंटा गांव का रहने वाला संतोष आईटीआई की छात्र है और वह बड़ी रफ्तार से 1100 तक के पहाड़े सुना देता है।

ऐसा ही एक मामाला छत्तीसगढ़ से भी सामने आया था जब वहां के एक स्कूल में पहली कक्षा के बच्चों को 30 तक के पहाड़े मुंहजुबानी याद थे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में दोहराया रेयान जैसा मामला, छात्र को चाकू से गोदा, छात्रा पर आरोप

ये सभी बच्चे इस बात की तस्दीक करते हैं कि अगर इन्हें बढ़िया सुविधा और संसाधन मुहैया कराए जाएं तो निश्चित तौर पर ये वैज्ञानिक जैसी शख्सियत बन सकते हैं और देश का नाम रौशन कर सकते हैं।

LIVE TV