
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अलीगंज के ब्राइट लैंड कॉलेज परिसर में पहली के छात्र पर एक छात्रा द्वारा हमला करने के मामले में बेहद हैरान करने वाला मोड़ सामने आया है। गंभीर रूप से घायल छात्र ने बताया कि, “वह प्रेयर के बाद प्रथम तल पर स्थित अपनी क्लास की तरफ जा रहा था। तभी जूनियर सेक्शन की एक छात्रा ने उसका नाम पूछा…
नाम बताते ही छात्रा ने उसे दबोच लिया और घसीटते हुए टॉयलेट की तरफ ले गई। इसके बाद उसका हाथ-पैर बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूस कर चाकू से चेहरे, सर, पेट और सीने में वार किए। इसके बाद दुपट्टे से गला दबा दिया”।
यह भी पढ़ें : कपड़ा आयात से बढ़ी घरेलू उद्योग की चिंता : सीआईटीआई
घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित ऋतिक ने बताया कि, “हमला करते वक्त दीदी कह रही थीं- “तुम मरोगे नहीं तो स्कूल में छुट्टी कैसे होगी?” घायल छात्र ने मोबाइल पर फोटो देखकर छात्रा की शिनाख्त भी कर ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में ठीक उसी तरह का एक मामला सामने आया जैसा कि दिल्ली के रेयान स्कूल में घटित हुआ था. दरअसल, अलीगंज के ब्राइट लैंड कॉलेज परिसर के बाथरूम से पहली का छात्र लहूलुहान स्थिति में मिला था। इतना ही नहीं हैरान करने वाली बात ये भी थी कि इस छात्र पर किसी और ने नहीं बल्कि उसी कॉलेज की एक छात्रा ने चाकू से हमला किया था और उसने छात्र को मरा हुआ समझ कर बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया था।
यह भी पढ़ें : ट्रंप का वजन बताने पर एक लाख डॉलर देने को तैयार
छात्र ने जब पैरों से दरवाजा खटखटाया तो स्कूल के कर्मचारियों को वारदात का पता चला। छात्र को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीँ घटना को स्कूल प्रशासन छुपाता रहा। बुधवार तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। मीडिया में खबर चलने के बाद पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया गया।