8 जून से बदरीनाथ धाम यात्रा शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने किया विरोध

चमोली. जहां एक तरफ़ 8 जून से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है, वही स्थानीय लोग इस यात्रा का विरोध कर रहे है। स्थानीय लोग फिलहाल 30 जून तक यात्रा संचालित नहीं करने की मांग कर रहे है। इस यात्रा को लेकर बदरीनाथ में बैठकों का दौर जारी है, जिसमें देवस्थानम बोर्ड ,बामणीगॉव, माणा,हकूकधारियों,होटल ,एसोसिएशन ,व्यापार मंडल आपस में बैठक कर चुके है ।

बैठक कर लोग फिलहाल इस यात्रा के पक्ष में नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक तो वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण चरम पर है। और यात्रा को लेकर पूरी व्यवस्था नहीं है, साथ ही बिजली ,पानी सहित अन्य व्यवस्था को दुरस्त होने में समय लग सकता है। होटल लॉज के संचालन के लिए सभी बाहर के लोग है। इसलिए व्यवस्था में 30 जून तक का समय लगेगा। बदरीनाथ धाम में अभी भी काफी ठंडा है।यात्रा शुरू होने से लोग संक्रमीत हो जायेंगे।

LIVE TV