पंजाब में स्कूल बस नाले में गिरी, छह बच्चों की मौत
चंडीगढ़। अमृतसर में आज एक स्कूल बस के नाले में गिरने से कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह स्कूल बस भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे अटारी के पास नेश्ता गांव में स्थित एम. के. डी. डीएवी पब्लिक स्कूल की थी।
पुलिस उपाधीक्षक अमनदीप कौर ने पत्रकारों को बताया कि हादसे में जख्मी 11 बच्चों को छेहारता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।
अमनदीप ने बताया कि अन्य घायल बच्चों को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है।
हादसे में घायल एक अन्य बच्चे की एक अन्य अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे के समय बस में 7-12 आयुवर्ग के करीब 40 बच्चे सवार थे और स्कूल से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बस नाले के ऊपर बने पुल पर फंस गई थी। चालक ने बस को बाहर निकालने की कोशिश की और इस प्रयास में बस सड़क से फिसल गई और कुछ मिनट तक खतरनाक ढंग से लटके रहने के बाद नाले में गिर पड़ी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन को नाले से बस में फंसे बच्चों को निकालने में परेशानी हो रही थी। राहत एवं बचाव दल के पहुंचने से पहले ग्रामीण खुद बचाव में लग गए थे।