7 साल पहले मरा हुआ लड़का आया वापिस, बाप ने गंगा में किया था प्रवाहित

रिपोर्ट- सुरेंद्र मिश्रा

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात की कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम लुधौरा नैला में 7 साल पहले  विनोद कुमार के 7 वर्षीय पुत्र शीलू को एक सांप ने डस लिया था और उसको लेकर परिजनों ने तमाम ओझाओ, डॉक्टरों के पास इलाज और झाड़-फूंक करवाने के लिए ले गए थे जहां उस पिता को सिर्फ नाकामयाबी ही हासिल हुई थी और उसके घर के इकलौते चिराग को मृत घोषित कर दिया गया था।

अनोखी कहानी

मृत्यु के बाद परिजन ने किशोर के पार्थिव शरीर को कन्नौज के मेहंदी घाट गंगा नदी में जल प्रवाह कर दिया था और बस रह जाती है किशोर के बचपन की अठखेलियां लेकिन उन माता-पिता को यह अंदाजा भी नहीं था की एक दिन अपने जिगर का टुकड़ा आखिर मौत की जंग जीतकर घर वापस आएगा।

परिजन बताते हैं कि गांव के बगल गांव में तीन युवक सर्प दिखाकर बीन बजाते हुए गांव में भीख मांगने आए। जिन युवकों के हाथों में सपेरों की बीन थी जो दो सपेरे बालक बीन बजा रहे थे तो वहीं एक उनका साथी शीलू हाथों में केवल बीन लिए था तो ग्रामीणों के ने कहा कि तुम भी बीन बजाओ तो उसने कहा कि मैं बीन बजाना नहीं जानता हूं और मैं जाति का जोगी भी नही हूँ  मैं भी बगल के लुधौरा गांव के विनोद राजपूत का पुत्र हूं सर्प काटने से मेरी मृत्यु हो गई थी।

ग्रामीणों के सुनने पर बालक के ग्राम में खबर पहुंची जब तक परिजन वहां पर आते वह तीनों जोगी बालक अपने घर बिनौरा रामपुर जनपद कन्नौज जा चुके थे तो परिजन भागकर बिनौरा रामपुर जोगिन डेरा कन्नौज पहुंचे तो पता चला कि 7 वर्ष पूर्व पप्पू जोगी को यह बालक गंगा नदी मेहंदी घाट कन्नौज में एक बंगाली वुड़िया के पास नदी में तैरते हुए मिला था तभी उस बुढ़िया ने तंत्र मंत्र से इसे जीवित कर दिया और मेरी पत्नी गीता जोगिन को दे दिया तभी से यह बालक मेरे पास है।

राइफल के दम पर ‘लाठी सिंह’ ने पट्टाधारक से मांगी 10 लाख की रंगदारी

अब इसे मैं आपको नहीं दूंगा तो गांव में हुई पंचायत के आधार पर दोनों जगह आने जाने की बात कहकर परिजन वापस उस किशोर शीलू को अपने साथ घर ले आए और उसकी शिनाख्त उसके शरीर पर पुरानी चोटों के आधार के अनुसार अपने पुत्र के रूप में की।

LIVE TV