7 साल बाद मैदान पर उतरे श्रीसंत वही तेवर, वही अंदाज, पहला विकेट लेने के बाद कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए एक बार फिर कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी की है। साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत पर पिछले साल ही बैन को हटाया गया था। इस टूर्नामेंट में श्रीसंत केरल की टीम से खेल रहे हैं और अपने पहले मैच में उन्होंने 29 रन खर्च कर एक विकेट झटका। जिस गेंद पर उन्होंने यह विकेट झटका वह काफी लाजवाब थी।

वीडियो शेयर करते हुए श्रीसंत ने लिखा ”आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया…यह तो बस शुरुआत है..आपकी दुआओं की मुझे और जरूरत है..आपको और आपके परिवार को बहुत सारी रिस्पेक्ट।”

बता दें, पुदुचेरी के खिलाफ हुए इस मैच को केरल ने 6 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट का आगाज किया। पुदुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे, जिसे केरल ने 10 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।

बैन लगने से पहले श्रीसंत 27 टेस्ट, 52 वनडे और 10 टी-20 मैचों में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतर चुके हैं।

गेंदबाजी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3.62 की इकॉनमी से 87 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं वनडे क्रिकेट में श्रीसंत ने कुल 75 लिए। इस दौरान उनका औसत 33.44 का रहा था। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में श्रीसंत को कुल 7 विकेट मिले।

वहीं आईपीएल में श्रीसंत अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को मिला कुल 44 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8.14 के इकॉनमी रेट से 40 विकेट लिए हैं।

LIVE TV