राष्‍ट्रपति तोड़ेंगे 64 साल पुरानी परंपरा, नेशनल अवार्ड विनर्स करेंगे बायकॉट

मुंबई। 65वें नेशनल फिल्‍म अवार्ड की घोषणा पिछले महीने 13 अप्रैल को कर दी गई थी। आज की शाम उन सभी विनर्स को सम्‍मानित करने के लिए अवार्ड सेरीमनी आयोजित की गई है। आज की तारीख नेशनल फिल्‍म अवार्ड सेरीमनी के लिए पहले ही तय हो चुकी थी। लेकिन इन सबके बीच अचानक से कुछ ऐसे बदलाव हो गए हैं जिसकी वजह से 64 साल की परंपरा इस साल टूटने वाली है।

65वें नेशनल फिल्‍म अवार्ड

65वें नेशनल फिल्मा अवार्ड सेरीमनी में कुछ ऐसा होने जा रहा है जिससे सभी विनर्स बेहद गुस्‍से में हैं। उनका यह गुस्‍सा जायज भी है। अखिर 64 साल की वो परंपरा जो सबके लिए उत्‍साह का कारण होती है वही आज की शाम खत्‍म होने वाली है तो गुससा आना लाजमी है।

खबरों के मुंताबिक शेड्यूल में किए गए कुछ बदलावों की वजह से राष्‍ट्रपति महज 11 लोगों को ही अपने हाथ से अवार्ड देंगे। बाकी सभी को स्‍मृति ईरानी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव नरेन्द्र कुमार सिन्हा अवार्ड देंगे।

राष्‍ट्रपति के हाथों यह सम्‍मान न मिल पाने की वजह से विनर्स काफी निराश हैं। सभी ने इस बात पर विरोध जताया है। इस खबर के बाद नैशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म डायरेक्टर प्रकाश ओक ने विरोध जाहिर करते हुए कहा कि, ‘हम अपमानित महसूस कर रहे हैं।’ खबरों के मुताबिक 75 पुरस्कार विजातओं ने अवॉर्ड सेरिमनी के बॉयकॉट की धमकी दी है।

रामनाथ कोविंद अवार्ड सेरीमनी में 5:30 बजे तक पहुचेंगे। समय के अभाव की वजह से ऐसे बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  महज दो हफ्तों में महेश बाबू की फिल्म ने लूट लिया इंडिया

भारतीय फिल्मों के लिए यह पुरस्कार बेहद मायने रखता है। यह पुरस्कार फिल्मों के क्षेत्र में दिए जाने वाला भारत का सबसे पुराना पुरस्कार है। इसकी शुरुआत साल 1954 से हुई थी। इसे तीन खंडो मे प्रदान किया जाता है- फीचर फिल्म, नॉन-फीचर फिल्म और सिनेमा पर श्रेष्ठ लेखन।

फीचर फिल्म कैटेगरी में इन्‍हें किया जाएगा सम्‍मानित

  • बेस्ट एक्टर – ऋद्धि सेन (नगर कीर्तन)
  • बेस्ट एक्ट्रेस – श्रीदेवी (मॉम)
  • बेस्ट फिल्म – विलेज रॉकस्टार्स (असमिया भाषा)
  • दादा साहेब फाल्के – विनोद खन्ना
  • पॉपुलर फिल्म ऑफ द ईयर – बाहुबली (द कन्क्लूजन)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – दिव्या दत्ता (इरादा)
  • बेस्ट डायरेक्टर – जयराज
  • बेस्ट हिंदी फिल्म – न्यूटन
  • बेस्ट तेलगु फिल्म – गाजी
  • बेस्ट तमिल फिल्म – टू लेट
  • बेस्ट बंगाली फिल्म – मयूरक्षी
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म – हेब्बत रामाक्का
  • बेस्ट मलयालम फिल्म – थोंडीमुथलम दृक्शियम
  • बेस्ट उड़िया फिल्म – हेलो आर्सी
  • बेस्ट मराठी फिल्म – कच्चा लिंबू
  • बेस्ट गुजराती फिल्म – दह..
  • बेस्ट असम फिल्म – इशू
  • बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवार्ड – अब्बास अली मोगुल (बाहुबली- द कन्क्लूजन)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – ए आर रहमान (‘कात्रु वेलियिदाई’ के लिए)
  • बेस्ट लिरिक्स – जे एम प्रहलाद
  • बेस्ट कोरियोग्राफर – गणेश आचार्य (‘गोरी तू लठ्ठ मार…’ गाने के लिए)
  • स्‍पेशल मेंशन – न्‍यूटन (पंकंज त्रिपाठी)

इनके अलावा भी कई और हस्‍तियां इस अवार्ड से सम्‍मानित की जाएंगी।

LIVE TV