एटा में पुलिस की जीप पलटी, एसओ की मौत, दो सिपाही घायल

एटा। उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में पुलिस की जीप पलटने से दबिश देकर लौट रहे थाना निधौली कलां एसओ की मौत हो गई। वहीं दो सिपाही घायल हो गए। एक को आगरा रेफर किया गया है।

एसओ की मौत

जानकारी के मुताबिक देवरिया के थाना मेरली क्षेत्र के गांव दिहरी निवासी दिगविजय सिंह (29) निधौली कलां में थाना प्रभारी के पर तैनात थे। गुरुवार रात वह स्वाट टीम के साथ थाना क्षेत्र के गांव पिपहरा में दबिश देने के लिए गए थे। दबिश देकर दोनों गाड़िया वापस आ रही थी तभी गांव बाकलपुर के पास पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई।

तेज रफ्तार जीप सड़क पर पलटी खाते हुए खाई में गिर गई। इस हादसे में एसओ दिग्विजय सिंह, सिपाही नैन खां व सुरेंद्र सिंह को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दिग्विजय सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि नैन खां की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया।

जानकारी मिलने पर एसएसपी सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। पुलिस ने एसओ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

LIVE TV