जनपद गठन की 60वी वर्षगाँठ के अवसर पर  पौराणिक मंदिर में किया गया भव्य मेले का आयोजन

REPOTER-/hemkant nautiyal

उत्तरकाशी के डुंडा में जनपद गठन की 60वी वर्षगाँठ के अवसर पर  पौराणिक रेणुका माता मंदिर परिसर में पांचवे कृषि एवं विकास मेले का मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवडोलियो के सम्मुख रिवन काटकर मेले का शुभारंभ किया । साथ ही उत्तराकाशी के तीनों विधानसभा के लिए विकासकारी योजनाओं के तहत 140 करोड़ की घोषणा की । जनपद की लंबे समय से पुलों की मांग पर के पुलों का सीएम और गंगोतरी यमनोत्री विधायक ने शिल्यान्यास किया।

60वी वर्षगाँठ

उन्होंने कहा कि मेले हमारी धरोहर है जिसे बचाने के लिए सरकार काम कर रही है । उन्होंने डुंडा में आयोजित कृषि विकास मेले को राज्य मेला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही । सी एम ने पर्यटकों के लिए नेलांग घाटी में दीदार करने के लिए आहवान किया ।

आखिर क्यों मानुषी छिल्लर ‘पृथ्वीराज’ के सेट पर रखतीं हैं अपने पास स्लेट? ये रही वजह…

रेणुका मंदिर परिसर में चल रहे कृषि औधोगिक विकास मेले में दर्जनों सरकारी विभागों ने अपनी स्टॉल लगा कर आम जनता को लाभ पहुँचने की पहल की । वंही मेला तीन दिन चलेगा और अगले तीन दिन मेले के साथ जनपद के संस्कृति के रंग देखने को भी मिलेंगे। वानगी गंगोत्री विधायक ने इस मेले पर सरकार की उपलब्धि गिनाई और सीएम के दौरे से खुश नजर आए। सथानीय लोग भी खुश नजर आए।

 

 

LIVE TV