5G की सर्विस को लेकर संचार मंत्री ने कही ये बात
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5 जी को लेकर कहा कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल होगी। दूरसंचार को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सितंबर में घोषित राहत उपायों के पहले चरण में सुधार किया गया है। आने वाले 2-3 सालों में दूरसंचार में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
TIMES NOW SUMMIT में कहा कि भारत के दूरसंचार को वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ बनाना है। इसे सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए दूरसंचार में कई सुधार किए जा रहे हैं। ताकि वैश्विक स्तर पर विनियमन हासिल किया जा सके। वहीं, दूसरी तरफ 5G को लेकर कहा कि भारतीय दूरसंचार इस विषय पर विचार-विमर्श कर रहा है। अलगे साल फरवरी तक इस विषय पर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। रिपोर्ट के बाद निलामी करी जाएगी।