52वीं बार देश से मन की बात कर रहें हैं PM मोदी, छात्रों को देंगे सफलता का मंत्र….

प्रधानमंत्री आज आकाशवाणी से 52वीं बार मन की बात करेंगे। माना जा रहा है कि अपने इस एपिसोड में वह बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से परीक्षा संबंधी चीजों पर बात करेंगे।

कुंभ के शुरू होने के बाद अपने इस पहले संबोधन में वह प्रयागराज में उमड़े जनसैलाब और उसके महत्व पर बात कर सकते हैं।

मन की बात

गणतंत्र दिवस को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ और उस दिन हमारा देश गणतंत्र बना और कल ही हमने आन-बान-शान के साथ गणतंत्र दिवस भी मनाया।

भारत की इस महान धरती ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है ऐसे महापुरुषों में से एक थे- नेताजी सुभाष चंद्र बोस।

बुलंदशहर हिंसा के मामले में पुलिस का आरोपी प्रशांत के घर पर छापा, सीयूजी मोबाइल बरामद…

23 जनवरी को पूरे देश ने एक अलग अंदाज में उनकी जन्म जयंती मनाई।

लाल किले में नेताजी के परिवार के सदस्यों ने एक बहुत ही खास टोपी मुझे भेंट की। कभी नेताजी उसी टोपी को पहना करते थे।

मैंने संग्रहालय में ही, उस टोपी को रखवा दिया, जिससे वहां आने वाले लोग भी उस टोपी को देखें और उससे देशभक्ति की प्रेरणा लें।

LIVE TV