सीएम अखिलेश ने कहा, 500-1000 पर जरा जल्दी कर दी

500 और 1000लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और 1000 के नोट पर बैन को जल्दबाजी भरा फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे में लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा कर सकती थी। यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया, इसलिए जनता को परेशानी हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने यूपी चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हम भी कालेधन के खिलाफ हैं। पाल्यूशन, कालाधन और भ्रष्‍टाचार सबसे बड़ी समस्या है। लेकिन इससे निपटने के लिए यह तरीका सही नहीं है।

सीएम ने हाल में कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर से हुई मुलाकात पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘प्रशांत किशोर से मिला। अच्छी बात हुई।’ प्रशांत किशोर को समाजवादी पार्टी से जोड़ने पर उन्होंने कहा, ‘नेताजी दिल्ली में नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। उनका लम्बा अनुभव है। इस बारे में वह सही फैसला करेंगे।’

LIVE TV