
दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बैन से देश में ब्लैकमनी रखने वालों की नींद हराम हो गई है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से देश के सबसेे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम को भी तगड़ा झटका लगा है। दाऊद भले ही पाकिस्तान में रहता हो, लेकिन अंडरवर्ल्ड उसे इंडिया का सबसे बड़ा डॉन मानती है। हालांकि पीएम मोदी के इस फैसले से दाऊद को भी तगड़ा झटका लगा है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक हाल के दिनों में पाकिस्तान ने भारत में लगभग 400 करोड़ रुपए के नकली नोट भेजे थे। एनआईए की रिपोर्ट में इस सच का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक यह काम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथों हुआ था। इसमें दाऊद इब्राहिम का भी हाथ बताया जा रहा है।
दाऊद का ज्यादा बिजनेस अब भी भारत से चल रहा है। हवाला कारोबार में उसकी मजबूत पकड़ है। खबरों के मुताबिक बिजनेस बढ़ाने के लिए दाऊद ने नकली नोटों का कारोबार भी शुरू किया था। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 500 और 1000 के नोट बैन का फैसला उस पर ‘बम’ की तरह गिरा है।
एनआईए के मुताबिक अब ये नकली नोटों का कारोबार खत्म हो जाएगा। इससे दाऊद की कमर पूरी तरह टूट जाएगी। हालांकि कुछ पाकिस्तानी अखबार यह भी दावा कर रहे हैं कि दाऊद अब 100 और 50 के नकली नोट की सप्लाई भारत में करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन सरकार ने इसे रोकने का भी प्लान बना रखा है।
एनआईए के एक पूर्व अधिकारी ने खुलासा करते हुए बताया कि भारत में सबसे ज्यादा नकली नोट पाकिस्तान की तरफ से भेजे जाते थे। जिनका इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जाता था। यही नहीं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी हवाला और नकली नोटों के जरिये ही भारत की अर्थव्यवस्था पर आघात कर रहा था।
नकली नोटों पर तैयार की गई एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक़ हर 10 लाख संचालित नोटों में 250 नकली नोट हैं। आमतौर पर इस समय 400 करोड़ रुपये के नकली नोट देश की अर्थव्यवस्था में बेखौफ चल रहे हैं। NIA के इस अध्यन में पता चला है कि 70 करोड़ रुपये के नकली नोट हर साल भारतीय अर्थव्यवस्था में संचालित हो रहे हैं।