50 गवाहों की लिस्ट की तैयार की NIA ने

masood_56cf8df31b162एजेंसी/नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम ने 50 ऐसे गवाहों की लिस्ट तैयार की है, जिनसे पाकिस्तान जाने पर पूछताछ की जा सकती है। इस लिस्ट में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर और उसके भाई राउफ, कासिफ जान और शाहिद लतीफ समेत कइयों के नाम है।

कहा जा रहा है कि भारत एनआईए की टीम के पाकिस्तान जाने के संबंध में लिखित वादा करने को लेकर इस्लामाबाद पर दबाव डाल सकती है। इसके लिए होम मिनिस्टरी विदेश मंत्रालय से संपर्क कर सकता है। इस दौरान गृह मंत्रालय कहेगा कि अगले किसी भी द्विपक्षीय संपर्क से पहले पाकिस्तान लिखित वादा करे।

सूत्रों का कहना है कि अब तक पठानकोट हमले में किसी भी अंदर के व्यक्ति के सम्मिलित होने के सबूत नहीं मिले है। बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने एनआईए के पाकिस्तान जाने को लेकर संकेत दिए थे।

एनआईए की टीम के पाकिस्तान जाने के सवाल पर अजीज ने कहा था कि यदि भारत अपील करता है तो हम इस पर विचार करेंगे। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा था कि सरकार को आशा है कि पठानकोट आतंकवादी हमलों के सिलसिले में साक्ष्य जुटाने के लिए एनआईए की टीम जल्दी ही पाकिस्तान का दौरा करेगी।

LIVE TV