
इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लेकर सियासत काफी तेज होती जा रही है। सभी दल अलग-अलग दावों को आजमाने में लगे हुए हैं। इसी बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले ‘मां किचन’ योजना की घोषणा कर बीते दिन उसकी डिजिटल तरीके से शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत बंगाल सरकार निर्धन व जरुरतमंद लोगों को महज पांच रुपये में भरपेट भोजन कराएगी। बता दें कि पांच रुपये में मिलने वाली इस थाली में चावल, दाल, एक सब्जी और अंडा करी शामिल है जो किसी एक आदमी का पेटभरने के लिए पर्याप्त है।

वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी के इस उधारता को भारतीय जनता पार्टी चुनावी स्टंट करार दे रही है। बता दें कि ममता बनर्जी ने इस मां किचन को लेकर कहा कि यह हमारी मां है और हमें इस पर गर्व है। साथ ही दावा करते हुए कहा कि जहां कहीं भी मां होती है वहा अपने आप ही चीजें अच्छी होने लग जाती हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि हम अपनी मां को सलाम करते हैं।