5वीं से 10वीं तक एक साथ ही की थी पढ़ाई, किसी ने नहीं सोचा होगा ऐसा अंत

ग्रेटर नोएडा। जिस स्कूल में नाबालिग छात्र-छात्रा के शव फंदे से लटके मिले हैं, उससे उनका कोई लेना देना नहीं था। दोनों ही दूसरे स्कूलों के विद्यार्थी थे। फिलहाल दोनों अलग-अलग स्कूल में थे, लेकिन कक्षा पांच से लेकर दस तक वे एक ही स्कूल में थे। साथ पढ़ने के दौरान ही दोनों में प्रेम हुआ।
इस मामले में परिजन अधिक जानकारी देने से बच रहे हैं।

स्कूल

प्रेम प्रसंग को लेकर भी वे अनभिज्ञता जताते रहे। हालांकि पुलिस ने दोनों के प्रेम प्रसंग की पुष्टि की है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों दो साल पहले तक एक ही स्कूल में थे। यहीं दोनों की पहचान, मुलाकात और मोहब्बत हुई। दोनों स्कूल जाने और आने के दौरान अक्सर बातें करते थे। दो साल पहले छात्र के परिजनों ने उसका दाखिला दूसरे स्कूल में करा दिया।

क्या अपने खाएं हैं कभी सब्जियों से बने नूडल्स और आइसक्रीम में गुलाब जामुन

छात्रा उसी स्कूल में थी। इसके बावजूद दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा।
ग्रामीणों के मुताबिक, छात्र-छात्रा अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते थे। उनके परिजन विवाह के लिए राजी नहीं होते। इधर, छात्र के परिजनों ने दो माह पहले उसका विवाह भी तय कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों को अलग होने का डर सता रहा था।

कुंभ की आड़ में हो रही भगवा की राजनीति: प्रमोद तिवारी

बिना ऊंचाई पर चढ़े लगाया फंदा
पुलिस की पड़ताल के मुताबिक, छात्र-छात्रा ने दीवार फांदकर स्कूल में प्रवेश किया और जीने से छत पर पहुंचे। जिस कमरे में दोनों के शव बरामद हुए, वहां आने के लिए उन्होंने लोहे की जाली को हटाया। आशंका है कि छात्र यहां से कमरे में कूद गया। इसके नीचे दो डेस्क एक के ऊपर एक रखी मिलीं।
आशंका है कि छात्र ने छात्रा को इसी डेस्क की मदद से कमरे में उतारा होगा। हालांकि फांसी लगाने के लिए उन्होंने किसी डेस्क आदि का इस्तेमाल नहीं किया। दोनों के शवों के पास एक कुर्सी रखी दिखी, लेकिन वह कुछ दूरी पर थी। आशंका है कि कुर्सी का इस्तेमाल ग्रिल पर फांसी के लिए कपड़ा बांधने के लिए किया गया होगा।

LIVE TV