कुंभ की आड़ में हो रही भगवा की राजनीति: प्रमोद तिवारी

रिपोर्ट- सैय्यद आकिब रज़ा

प्रयागराज। कुंभ के विकास कार्यों पर अब सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी और  स्थानीय जनता ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं । आपको बता दें कि पूरे शहर में जितनी भी सड़क के किनारे रेलिंग बनी हुई है उस पर प्रशासन ने भगवा रंग चढ़ा दिया है और पूरे शहर की रेलिंग भगवा कर दी गई है।

रेलिंग को भगवा रंग में रंगने को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा है कि जिस जगह चिल्ड्रन पार्क है या सार्वजनिक पार्क है उसके बाहर की रेलिंग जो हरे रंग की थी उसको हटाकर के भगवा रंग का करना सरकार की मानसिकता दर्शाता है और यह हैरान कर देने वाला है।

कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था और चंद्र शेखर आजाद पार्क के सामने भगवा रंग में रंगी रेलिंग को दोबारा हरा कर दिया था लेकिन जैसे ही इसकी सूचना अधिकारियों को लगी उन्होंने आनन-फानन में इसको भगवा रंग रखने का आदेश दे दिया स्थानीय जनता भी शहर के रेलिंग के भगवाकरण से खुश नहीं दिख रही है । स्थानीय लोगो  का कहना है कि कुछ जगह पर होना ठीक है लेकिन पूरे शहर की रेलिंग को भगवा रंग देना ठीक नहीं है।

राजनीति में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए पैसा कमाने का मौका

हमारी लाइव टुडे टीम ने भी जब शहर के कई क्षेत्रों का जायजा लिया तो हर तरफ भगवा रेलिंग ही नजर आई। हमारी टीम चंद्र शेखर आजाद पार्क के सामने भी पहुंची जहां पर कुछ लोगों ने भगवा रंग से हरा रंग कर दिया था वहां पर अब दोबारा अधिकारियों के आदेश के बाद भगवा रंग में रेलिंग को रंगा जा रहा था।

LIVE TV