47वां G7 शिखर सम्मेलन आज, PM मोदी पर बनी रहेगी अन्य देशों की नजर

आज यानी शुक्रवार को जी-7 (ग्रुप ऑफ सेवन) का 47वां शिख सम्मेलन अयोजित किया जाना है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस सम्मेलन में कई देशों के नेता शामिल होंगे। इसी के साथ इस खास सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बीते महीने पीएम मोदी को न्योता भेजा था। जिसको ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी इस वर्चुअल सम्मेलन में शिरकत करेंगे और आउटरीच सत्रों को 12 और 13 जून को संबोधित करते हुए नजर आएंगे। ब्रिटेन इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है।

ब्रिटेन ने अध्यक्षता करते हुए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को जी-7 सम्मेलन में आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ही यूरोपीय संघ है। आपको यह भी बता दें कि पीएम मोदी का यह दूसरा मौका होगा जब वह इस सम्मेलन में हिसा लेंगे। इससे पहले उन्हें फ्रांस (2019) में होने वाले शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था।

LIVE TV