‘बिग बी’ और जया बच्चन की 46th मैरिज एनिवर्सरी पर जानें इनके रिश्ते में आए कितने उतार-चढ़ाव

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की 46th मैरिज एनिवर्सरी पर जानते हैं उनकी शादी से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य जो बहुत कम लोगों को पता हैं।

'बिग बी' और जया बच्चन की 46th मैरिज एनिवर्सरी पर जानें इनके रिश्ते में आए कितने उतार-चढ़ाव

जब बात बॉलीवुड की लव स्टोरीज की आती हैं तो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के रिश्ते की मिसाल दी जाती है। दोनों ने न केवल एक दूसरे से प्यार किया बल्कि एक दूसरे का जिंदगीभर साथ निभाने के कसमे भी खाईं और वर्ष 3 जून 1973 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज दोनों को इस बंधन में बंधे 46 वर्ष पूरे हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों शादीशुदा लोगों के लिए एक आदर्श कपल हैं। दोनों की शादी से जुड़े कई रोचक तथ्य हैं। आइए कुछ हम आपको बताते हैं।

कब मिले

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी काफी फिल्मी हैं। दोनों की पहली मुलाकात बड़ी रोचक थी। मशहूर जर्नलिस्ट तरुण कुमार भादुड़ी की तीन पुत्रियों में जया सबसे बड़ी हैं। उन्होंने हायर सेकंडरी पास करने के बाद पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था। वहीं अमिताभ बच्चन मशहूर कवि रहे हरवंशराय बच्चन के पुत्र हैं।

जब अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोगों के बीच उनकी पहचान दो कारणों से थी। पहली कि वह हरवंशराय बच्चन के बेटे हैं और दूसरी कि वह बॉलीवुड के सबसे लंबे एक्टर हैं। अपनी फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ अमिताभ बच्चन को शूटिंग के लिए जया बच्चने के कॉलेज जाना पड़ा। वहां पर जया की सहेलियों ने अमिताभ का मजाक बनाना शुरू किया। उनकी हाई का मजाक उड़ाते हुए जया की सहेलियां उन्हें लंबू-लंबू कह रही थीं। मगर, जया को यह बात अच्छी नहीं लगी।

क्यों कुंवारी लड़कियां रहती है विवाहित महिलाओं से ज्यादा खुश ? शोध में पता चली वजह…

अमिताभ की हाइट से जया तो उसी वक्त इंप्रेस हो गईं थीं। मगर, उन्हें पहले बार अमिताभ से मिलने का मौका तब मिला जब ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के लिए उन्हें और अमिताभ को साइन किया था। हाला कि बाद में किसी कारण से अमिताभ को फिल्म में नहीं लिया गया था। इस बात पर जया काफी दुखी भी हुई थीं। जया को बुरा लगा था कि अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में नहीं लिया गया। बस, यह सहानुभूति ने ही जया के मन में अमिताभ के लिए प्रेम के अंकुर फोड़ दिए थे।

अमिताभ बच्चन के मन में था जया बच्चन के लिए प्यार

जया बच्चन और अमिताभ ने पहली बार फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में साथ काम किया था। बेशक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के हाइट में बहुत फर्क था। मगर, अमिताभ को जया हमेशा से ही बेहद प्यारी लगती थीं। उनका हंसमुख होना अमिताभ को आकर्षित करता था। सुंदरता के साथ होशियार और मॉडर्न होने का एक अच्छा कॉम्बीनेशन जय के अंदर देख अमिताभ को भी जया से प्यार हो गया था। अमिताभ चाहते थें कि फिल्म जंजीर की सफलता का जश्न वह और जया लंदन में मनाए। मगर, जब यह बात अमिताभ के घर वालों को पता चली तो उन्होंने ने साफ कह दिया कि दोनों शादी कर लो और फिर जहां जाना हो जा सकते हों।

'बिग बी' और जया बच्चन की 46th मैरिज एनिवर्सरी पर जानें इनके रिश्ते में आए कितने उतार-चढ़ाव

रिश्ते में देखे उतार-चढ़ाव

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी में सारी खुशियां होने के बावजूद दुख के बादल तब मंडराने लगे जब अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम साथ में जुड़ने लगा था। फिल्म ‘सिलसिला’ की शूटिंग के वक्त अमिताभ और जया में रेखा को लेकर काफी तनाव भी था। इत्तेफाक से मूवी का सब्जेक्ट भी इन तीनों की सिचुएशन से काफी मैच कर रहा था। मगर, प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ने फिल्म को शुरू करने से पहले ही रेखा और जया को इस बारे में समझाया और कहा, ‘अपने निजी जीवन के आपसी डिफ्रेंसेस को फिल्म में शो मत होने देना।’

कहीं इस वजह से तो नहीं बिगड़ रही बच्चों की सेहत? ध्यान देने वाली है बात…

एक बार इंटरव्यू में जब जया से अतिताभ और रेखा के अफेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बोला, ‘अमिताभ बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं जिस परिवार से जुड़ी हूं वो रिश्ते निभाना अच्छे से जानता है। अगर वह मुझे छोड़कर जाते हैं तो मैं समझूंगी कि वो मेरे कभी थे ही नहीं।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा था, ‘अमिताभ का नाम उनकी कई को-स्टार्स के साथ जुड़ा है अगर सब के साथ उनका अफेयर होगा तो हमारी जिंदगी तो नर्क ही हो जाती।’

LIVE TV