45 Years Of Emergency : अमित शाह बोले कांग्रेस में आज भी यह स्थिति दुखद

आपातकाल की बरसी पर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 45 साल पहले सत्ता के लिए एक परिवार के लालच ने आपातकाल लागू कर दिया था। उस दिन रातों रात पूरे राष्ट्र को जेल में बदल दिया गया था। उस दौरान प्रेस, अदालत, मुफ्त भाषण सब खत्म कर दिये गये थे और गरीबों तथा दलितों पर जमकर अत्याचार किये गयें।

इसी के साथ अमित शाह ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि लाखों लोगों के प्रयासों के कारण है आपातकाल को हटा लिया गया था। भारत में लोकतंत्र तो बहाल हो गया लेकिन कांग्रेस में नहीं। एक परिवार के हित पार्टी और राष्ट्र के हितों पर हावी थे। यह खेदजनक स्थिति आज भी कांग्रेस में है। सीडब्ल्यूसी की हालही की बैठक में वरिष्ठ सदस्यों और कुछ नए सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया। हालांकि उन्हें चुप करा दिया गया। वहीं पार्टी के एक प्रवक्ता को बिना सोचे समझे ही बर्खास्त कर दिया गया। दुखद सच्चाई है कि कांग्रेस के नेता आज भी घुटन महसूस कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय राजनीति में काले अध्याय के तौर पर जाने जाने वाले आपातकाल की घोषणा 45 साल पहले आज के ही दिन हुई थी। 25 जून 1975 की आधी रात को आपातकाल की घोषणा हुई थी जो 21 मार्च 1977 तक लगा रहा था। इसी को लेकर अमित शाह की ओर से कांग्रेस पर करारा हमला बोला गया है।

यह भी पढ़ें… एलएसी के 3 प्वाइंट से पीछे हटी चीनी सेना

LIVE TV