45 साल बाद भारत चीन सीमा पर चली गोली : भारतीय सेना ने कहा हमने मना किया तो हुई फायरिंग, लेकिन…

सीमा पर हुई फायरिंग को लेकर भारतीय सेना की ओर से चीन के बयान को झूठा बताया गया है। भारतीय सेना ने कहा कि फायरिंग चीन की ओर से हुई। हालांकि इससे पहले चीन की ओर से कहा गया था कि फायरिंग भारत की ओर से की गयी है।

सेना की ओर से दिये गये बयान के अनुसार 7 सितंबर को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी हमारी फॉरवर्ड पोजीशन के नजदीक आने की कोशिश कर रही थी। इस बीच जब भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो चीनी सैनिकों की ओर से फायरिंग की गयी। सेना की ओर से यह भी कहा गया कि इस तरह फायरिंग और उकसाने के बावजूद हमारे सैनिकों ने जिम्मेदाराना व्यवहार किया।
आपको बता दें कि एलएसी पर स्थिति सामान्य करने की कोशिशे जारी है। भारतीय सेना के अनुसार चीन लगातार उकसाने की कोशिशें कर रहा है। लेकिन हमारी(भारतीय सेना) की ओर से न ही एलएसी पार की गयी और न ही फायरिंग की गयी। इसी के साथ सेना ने बताया कि हमने कोई अग्रेसिव हरकत भी नहीं की।

सेना की ओर से यह भी बताया गया कि हम शांति कायम रखना चाहते हैं। हालांकि देश की संप्रभुता और सरहदों की रक्षा किसी भी कीमत पर की जाएगी। सेना के अनुसार चीन के वेस्टर्न थियेटर कमांड ने झूठे बयान के जरिए अपने देश और बाकी दुनिया के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है।

LIVE TV