40 साल पहले साँप के काटने से हुई थी मौत, लेकिन अब अचानक हुआ कुछ ऐसा…

यह पूरा वाकया किसी बॉलिवुड फिल्म का सीन लग सकता है लेकिन यह असल जिंदगी की कहानी है। दरअसल, 84 वर्ष की एक औरत अचानक अपने घर लौट आई हैैै जबकि 40 वर्षों से उनके परिवार ने उन्हें मरा हुआ समझ लिया था।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के पास मझगवां जिले के इनायतपुर गांव में विलासा नाम की एक औरत को सन 1976 में एक जहरीले सांप ने काट लिया था। पतारा निवासी विलासा देवी की पहली शादी धीरपुर चरैया के छेद्दू से हुई थी।

40 साल पहले साँप के काटने से हुई थी मौत

उनके दो बच्चे राजकुमारी व मुंशीलाल थे। पति से अनबन पर उन्होंने दूसरा विवाह इनायतपुर के कल्लू से कर लिया था। उनकी और कल्लू की चार संतान हैं। 32 साल की उम्र में एक रात सोते समय सांप ने उनके हाथ में काट लिया था।

परिवारवालों ने औरत के शव का गंगा नदी में अंतिम संस्कार भी कर दिया था।एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सालों पहले वह अपने जानवरों के लिए घास काटने गई थी तभी उसे एक ब्लैक कोबरा ने काट लिया था।

जब वह लौटी तो उसके परिजनों ने उसको झांड़-फूंक करने वाले एक बाबा के पास ले गए। बाबा के सारे तरीके बेअसर साबित हुए और उसके बाद परिजनों ने समझा कि उसकी मौत हो गई है।

आधार कार्ड बनवाने और सही कराने के लिए देने होंगे इतने रूपए

सांप के काटने से उसकी मृत्यु नहीं हुई थी बल्कि वह केवल बेहोश हो गई थी एवं पास ही के एक गांव में निवास करने वाले रामशरण नामक शख्स ने उसकी जान बचाई थी।

घटना के दिन वह बेहोश हो गई थी। उन्होंने अपनी याददाश्त खो दी थी। कुछ ही दिन पहले उनकी याददाश्त वापस आई तो उन्होंने एक लड़की को सब कुछ बताया। 40 साल बाद अचानक से दरवाजे पर अपनी मां को देखकर उनकी बेटियों राजकुमारी और मुन्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पूरी कहानी सुनने के बाद हर कोई इसे बॉलीवुड की फिल्म से कम नहीं समझता। हालांकि अब विलासा देवी हंसी ख़ुशी अपने परिवार के साथ रहती हैं उन्हें घर वापस आए लगभग दो साल हो गए हैं।

LIVE TV