ओडिशा में 40 साल की महिला से बदसलूकी, कालिख लगाकर सड़कों पर घुमाया

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। केंद्रपाड़ा जिले में स्थानीय लोगों के एक समूह ने 40 साल की महिला का सिर मुंडवा दिया। इसके बाद उसके चेहरे पर कालिख लगाकर बीच सड़क पर घुमाया। इसमें कई महिला भी शामिल थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार के दिन बताया कि स्थानीय लोगों का आरोप था कि इस महिला ने एक सरकारी बैंक से लोन अप्रूव कराने का वादा करके ठगा है। इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि यह घटना कुछ ही दिन पहले ओडिशा के पत्तामुंडाई गांव में हुई। वहीं दूसरी ओर पीड़ित महिला का कहना है कि पैसे वापस लौटने का आश्वासन दिया था।

आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा सभी आरोपी की तलाश जारी है। इसके साथ पीड़ित महिला का आरोप है कि भीड़ ने जबरन 25,000 रुपये और गहने छीन लिए हैं। इस घटना को लेकर पत्तामुंडाई मॉडल थाने के पुलिस निरीक्षक तपन राउत ने कहा है कि पीड़ित महिला की शिकायत मिलने पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ वीडियोग्राफी के सबूत के आधार पर कम से कम 10 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।

LIVE TV