4 साल की बच्ची को समुद्र के किनारे दिखा कुछ ऐसा, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा

4 साल की एक बच्ची ने वेल्श समुद्र तट पर डायनासोर के पदचिन्ह खोजकर एक बड़ी खोज की है। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार लिली वाइल्डर दक्षिण वेल्स में बैरी के पास एक समुद्र तट के साथ चल रही थी। उसने ही पदचिन्ह देखा।

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तकरीबन 220 मिलियन साल पुराने पदचिन्ह हमें यह बेहतर तरीके से समझने में मदद कर सकते हैं कि डायनासोर कैसे चलते थे।

https://www.instagram.com/p/CKof2IvLXV5/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

मीडिया रिपोर्टस में 41 वर्षीय लिली की मां सैली वाइल्डर ने बताया कि यह लिली के लिए कम ऊंचाई पर था। लिली के लिए कंधे की ऊंचाई थी और उसने कहा डैडी देखो। जब रिचर्ड ने घर आकर मुझे वह तस्वीर दिखाई तो मुझे लगा कि यह आश्चर्यजनकर है। रिचर्ड यह देख दंग रह गये। जिसके बाद एक्सपर्ट्स को कॉल किया गया तो वह आए और उस पर उन्होंने रिसर्च शुरु कर दी।

LIVE TV