
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि स्टेशन से अंतिम ट्रेन छूटने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। नए साल की पूर्व संध्या को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कई पाबंदियां लगाई हैं। पाबंदियों के तहत रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बता दें कि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस में पाबंदियां लगाई गई हैं।

दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) विवेक किशोर ने बताया कि नए वर्ष की पूर्व संध्या पर रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस में सभी तरह के निजी व सार्वजनिक परिवहन वाहनों को प्रवेश बंद हो जाएगा। होटल और रेस्तरां में काम करने वालों को वैध पास दिखाना होगा। जिन लोगों के पास होटल रेस्टोरेंट का वैलिड पास होगा उनके लिए भी कनॉट प्लेस में लिमिटेड पार्किंग होगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल 923 पॉजिटिव मामले आए थे, 46 प्रतिशत मामले ओमिक्रोन के हैं। 200 मरीज़ अस्पताल में हैं जिनमें 115 बाहर के हैं। अस्पताल में उन्हें एहतियात के रूप में रखा गया है। दिल्ली में स्टेज-1 लागू किया गया है।आगे की पाबंदियों पर DDMA की बैठक में फैसला होगा वहीं, मेट्रो और बसों में लग रही लंबी लाइनें सरकार की नज़र में हैं। नियम लागू होने का पहला दिन था इस कारण से काफी लोग नियमों से भी वाक़िफ नहीं थे इसलिए शायद ये तस्वीर दिखी। आगे अतिरिक्त बसों को चलाने पर सरकार ध्यान देगी।