3000 साल पुरानी इन ममीज़ पर किए गए शोध में सामने आया कुछ ऐसा जो कर देगा आपको हैरान!

मिस्र के पिरामिडों और ममी में हमेशा से दुनिया की दिलचस्पी रही है और आपके लिए आज हम इससे जुडी एक ख़ास खबर लाए है. वैज्ञानिकों ने प्राचीन मिस्र की तीन ममी के बालों पर शोध किया है, जो कि करीब 3000 साल तक सुरक्षित रही है. रूसी वैज्ञानिकों द्वारा इसका पता लगाया है कि आखिर ये बाल इतने लंबे समय तक कैसे संरक्षित रहे है. इस शोध में कई चौंकाने वाली बातें देखने को मिली.

MUMMY

शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि एक खास तरह के बाम के कारण ममी के बाल 3000 साल तक सुरक्षित रहे है. शोधकर्ताओं की मानें तो, ममी के बालों पर देवदार का गोंद लगाया गया था, जिसमें कई तरह के प्राकृतिक रसायन मौजूद थे. शोधकर्ताओं द्वारा बालों के रहस्य का पता लगाने हेतु इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया था, जिसमें पता चला कि बालों पर लगाए गए बाम में बीफ फैट, आरंडी, पिस्ता का तेल और मधुमक्खियों से तैयार किया हुआ मोम आदि शामिल था.

विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर छोड़ने आई ये महिला जानिए आखिर हैं कौन…

रूसी वैज्ञानिकों ने आगे दावा किया कि ममी को तैयार करने के लिए दो तरह का लेप तैयार किया जाता था और इनमें से एक बालों पर लगाया जाता था और दूसरा उनके शरीर पर. वहीं रिसर्च में जिन ममीज का इस्तेमाल किया था, वो फिलहाल मॉस्को के पुशकिन स्टेट म्यूजियम में है.

LIVE TV