29-30 अगस्त को चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प

भारत और चीनी सैनिकों के बीच एक बार फिर 29-30 अगस्त को झड़प देखने को मिली। यह झड़प 29 अगस्त की रात झड़प पैंगोंग त्सो झील के पास हुई। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार जाबांज जवानों ने चीनी सैनिकों के घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद के अनुसार, “भारतीय सेना ने पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर पीएलए के जवानों ने इस कायराना हरकत को नाकाम कर दिया।” इसी के साथ उन्होंने बताया कि जवानों ने इस इलाके में हमारी स्थिति को मजबूत कर दिया है। वहीं जमीनी स्थिति बदलने के चीनी इरादों को भी सैनिकों ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।”

LIVE TV