आईपीएस ठाकुर ने यूपी सरकार से फिर लिया ‘पंगा’

आईपीएस ठाकुरलखनऊ : हाल में नई तैनाती पाए आईपीएस अमिताभ ठाकुर अब मथुरा बवाल में कूद पड़े हैं। उन्होंने इस मामले से यूपी सरकार के मंत्री शिवपाल यादव का कनेक्शन जोड़ दिया है। ठाकुर के मुताबिक मथुरा के उपद्रवियों का शिवपाल सिंह यादव से गठजोड़ है। आईपीएस ठाकुर ने शिवपाल के खिलाफ जांच की मांग की है।

इस बारे में आईपीएस ठाकुर ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट शेयर की है। अमिताभ ठाकुर ने सपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लिखा है कि जिस पार्क पर अवैध कब्जा किया गया, उसके उपद्रवियों के संबंध शिवपाल सिंह से हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में राजनैतिक मिलीभगत की भी आशंका जाहिर की है।

आईपीएस ठाकुर का पोस्ट

अपने फेसबुक अकाउंट पर ठाकुर ने लिखा, डीएसपी जिया उल हक़ के परिवार की तरह एसपी सिटी और एसओ के परिवार को भी 50 लाख रुपये मुआवजा और दो नौकरियां दी जाएं।

आईपीएस ठाकुर और यूपी सरकार के टकराव की खबरें पहले भी आती रही हैं। सरकार से ‘टक्कर’ लेने पर अमिताभ को लम्बे समय तक सस्पेंड रहना पड़ा था। हाल में ही उन्हें नई तैनाती मिली थी।

 

LIVE TV