27 मौतों के बाद जागी गोंडा पुलिस, ठेके से पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब !…

रिपोर्ट – विशाल सिंह

गोंडा : शराब कांड में बाराबंकी में 24 व सीतापुर में 3 मौतों के बाद नींद से जागी गोंडा पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही की है | गोंडा पुलिस ने सरकारी ठेके से जहरीली नकली शराब की शीशियां भारी मात्रा में बरामद करने के साथ दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है |

जहरीली और नकली शराब से लगातार हो रही मौतों पर गोंडा एसपी ने पुलिस को निर्देश दिया था कि अवैध शराब की भट्ठियों और देशी शराब के ठेकों पर छापेमारी की जाए |

इसी के तहत धानेपुर पुलिस ने एक सरकारी ठेके पर छापेमारी करके जहरीली नकली शराब की एक खेप पकड़ी | सरकारी ठेके पर बिक रही मौत की इस बरामदगी में पुलिस ने 128 शीशी जहरीली नकली शराब पकड़ी जिस पर बकायदा आबकारी विभाग के मोहर के स्टीकर भी लगे थे |

 

6 लाख रूपए के नकली नोट हुए बरामद, आरोपियों ने बचने ले लिए रची ये साजिश !

 

इन शीशियों के साथ ही मौके से भारी मात्रा में नकली ढक्कन के साथ दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है |

पुलिस की इस कार्यवाही में जिस ठेके से यह नकली शराब बरामद हुई उस ठेके को पुलिस ने सील कर दिया | जबकि ठेके का मालिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है | जिसकी गिरफ्तारी के लिए जिले के एएसपी ने टीम गठित कर दी है |

इस बड़ी कार्यवाही पर जिले के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि धानेपुर थानाक्षेत्र के बग्गी रोड पर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से यह नकली शराब मिली है | आगे की और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |

 

LIVE TV