6 लाख रूपए के नकली नोट हुए बरामद, आरोपियों ने बचने ले लिए रची ये साजिश !

रिपोर्ट – संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद : जनपद के पास बड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग 5 लाख 92 हजार के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है |

पकड़े गए आरोपियों में से दोनों 1 महीने पहले हरियाणा में एक कारोबारी के घर से 60 लाख रुपये चोरी किए थे | हरियाणा पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते आरोपियों ने मुरादाबाद के एक व्यक्ति से संपर्क किया और नकली नोट लेकर खुद को गिरफ्तार करवा दिया |

आरोपियों ने हरियाणा के कारोबारी को फंसाने के लिए नकली नोट लिए थे लेकिन पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों की पोल खुल गई और मामले का खुलासा हो गया |

बड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो-दो हजार रुपए के 5 लाख 92 हजार रुपए मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं | पुलिस ने नकली नोट रखने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है |

नकली नोट के साथ पकड़े गए बदमाश हरियाणा पुलिस के वांछित हैं और 60 लाख की चोरी में फरार चल रहे थे |

पुलिस के मुताबिक संभल जनपद के रहने वाले दो आरोपी नरेश और महेश ने अपने एक साथी के साथ हरियाणा के सोनीपत जनपद में रहने वाले कारोबारी के घर में 60 लाख रुपये चोरी किए थे |

हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो आरोपी खुद के बचाव के लिए रास्ता तलाश कर रहे थे |

 

ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का हुआ भंडाफोड़, एक्सपायर प्रोडक्ट्स हो रहे थे फिर से मार्केट में आने को तैयार !

 

नरेश और महेश पर हरियाणा पुलिस का दबाव बढ़ा तो उन्होंने मुरादाबाद के रहने वाले श्रीपाल नाम के युवक से संपर्क किया जो कचहरी में एक वकील के चैंबर में काम करता था |

श्रीपाल ने आरोपियों को बचाने के लिए एक प्लान के तहत नकली नोटों की गड्डियों की व्यवस्था की और आरोपियों को नकली नोटों के साथ मुरादाबाद में गिरफ्तार होने को कहा |

श्री पाली आरोपियों से बरामद नकली नोटों को लेकर पुलिस पूछताछ में हरियाणा की कारोबारी का नाम लेने का सुझाव दिया ताकि पुलिस कारोबारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर ले और कारोबारी तनाव में आकर चोरी के मुकदमे में समझौते के लिए तैयार हो जाए |

पुलिस ने श्रीपाल और दोनों आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है | आरोपियों को नक़ली नोट सप्लाई करने वाले मदर अली नाम के आरोपी को तलाश की जा रही है | नकली नोटों का सप्लायर मदली फरार होने में कामयाब रहा और पुलिस उसके स्थानीय लोगों से संपर्क कर तलाश कर रही है |

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=z58fejnNpLo

LIVE TV