ट्रक-पिकप की भयंकर टक्कर में 26 लोग हुए शिकार, 3 की मौके पर मौत

रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर  रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक व पिकप में टक्कर हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया लेकिन गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की रास्ते में ही मौत हो गयी। बाकी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर चार लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2018-10-28 at 23.28.30

बहराइच के बाबागंज इलाके में लगने वाली बाजार से रविवार की देर रात  एक पिकप पर चालक सहित 22 लोग रोजमर्रा के सामानों की बिक्री कर बाजार से वापस लखीमपुर के ईसानगर लौट रहे थे।

मोतीपुर थाने के लखीमपुर नानपारा हाइवे पर गूढ़ चौराहे के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और पिकप में जबरदस्त भिंडत हो गई। जिसके चलते दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी हेमंत गौड़ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चारों ओर घायल पड़े हुए थे। घायलों को आनन फानन में उधर से निकल रहे वाहनों में लादकर जिला अस्पताल भेजा गया।

मोदी की इस सलाह से बदल गए किसानों के विचार, बेटे की शादी में कर दी ये मांग

हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की रास्ते मे ही मौत हो गयी। अन्य लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चार लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। बाकी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

LIVE TV