राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने 26/11 हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

 नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “मुंबई आतंकी हमले के दस साल बाद इस त्रासदी से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना। हम उन पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों को सलाम करते हैं, जिन्होंने उस दिन अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।”

राष्ट्रपति कोविंद

उन्होंने कहा, “न्याय करने और आतंकवाद को हराने की भारत की प्रतिष्ठा बनी रहेगी।”

अगर हैं छोटी कार के शौक़ीन, तो ये गाड़ी देगी आपके सपनों को नई उड़ान

मोदी ने हमलों को ‘भयावह’ बताते हुए कहा, “उन लोगों को श्रद्धांजलि जिन्होंने अपना जीवन खोया .. शोकग्रस्त परिवारों के साथ हमारी एकजुटता। हमारे बहादुर पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए हमारा आभारी राष्ट्र अपना मस्तक झुकाता है जिन्होंने मुंबई हमलों के दौरान आतंकवादियों से बहादुरी से लड़ाई की।”

हथियारों से लैस 10 आतंकवादी एक नाव के जरिए अरब सागर से मुंबई में घुसे थे। यहां उन्होंने 166 लोगों की हत्या की जिसमें भारतीय सुरक्षाकर्मी सहित 26 विदेशी नागरिक शामिल थे। आतंकी हमले में 300 लोग घायल हुए थे और व्यापर तौर पर निजी व सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था।

पाकिस्तान को अमेरिका की दो टूक, मुंबई हमलों के दोषियों पर करो कार्रवाई वरना…

अमेरिकी विदेश विभाग ने हमले की बरसी की पूर्व संध्या पर रविवार को कड़े शब्दों में एक बयान जारी किया जिसमें पाकिस्तान से उन सभी दोषियों पर प्रतिबंध लगाने और हमले में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देने वालों को 50 लाख डॉलर के ईनाम की पेशकश की।

LIVE TV