26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद पर तय हुए आरोप, अब बचना हुआ और ज्यादा मुश्किल

पाकिस्तान आतंकी सरगना हाफिज सईद को लेकर एक बड़ी खबर आई है. जिसने हाफिज सईद की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. पाकिस्तान के लाहौर में आतंकवाद निरोधी अदालत ने मुंबई हमले में आतंकी सरगना हाफिज सईद पर आरोप तय कर दिए हैं.

जिन्हें लेकर उसकी चिंता और बढ़ सकती है. इससे पहले तक ये अदालत उस पर इस मामले को लेकर आरोप तय नहीं कर पाई थी. क्योकि तब तक इस मामले में सह आरोपी की पेशी नहीं हो पायी थी.

हाफिज सईद

फिलहाल कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए आज की तारीख नियत की थी. आज हुई सुनवाई के बाद अदालत ने उन पर आरोप तय कर दिए हैं और उसके संगठन जमाद-उद-दावा को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

17 जुलाई से लखपत जेल में है बंद-

वह लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद था, हालांकि बीच-बीच में उसे जेल से रिहा करने की भी खबरें भी आती रही हैं. हाफिज पर अपने गैर लाभकारी संगठनों की मदद से आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने का आरोप है.

एनडीए सरकार की छह महीने की उपलब्धियों को भुनाने में लगी बीजेपी, सांसदों को बांटी किताब

मुंबई हमले में हाफिज सईद और उसके संगठन की संलिप्‍तता को लेकर भारत ने कई बार पाकिस्‍तान को डोजियर सौंपा, लेकिन पाकिस्‍तान ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

पिछली सुनवाई के दौरान सरकारी वकील अब्दुर रऊफ भट्टी ने लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत से जल्‍द से जल्‍द इस मामले की सुनवाई करके फैसला सुनाने का अनुरोध किया था, जबकि हाफ‍िज सईद के वकील का कहना है कि सुबूतों को लेकर सुनवाई अभी बाकी है.

LIVE TV