24 घंटे में 194 की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, पढ़े पूरी खबर

 मास्क व शारीरिक दूरी के नियम की अनदेखी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में सर्वाधिक मरीज का पुराना रिकाॅर्ड (189 मरीज) एक सप्ताह में ही टूट गया। सोमवार को 194 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इसमें पांच न्यायालय कर्मी, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी आदि भी शामिल हैं। हालांकि, 103 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1711 पहुंच गई है। 31 मरीजों की मौत केवल कोरोना संक्रमण से हुई है, वहीं 20 से अधिक मरीजों को कोरोना संक्रमण के साथ अन्य बीमारियां थीं। कुल 4937 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 6679 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।डीएम चंद्रभूषण सिंह ने लोगों से फिर अपील की है कि कोरोना के खिलाफ संयुक्त लड़ाई लड़नी होगी। घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही। बाहर जाएं तो शारीरिक दूरी का ख्याल रखें, हाथों को बार-बार सैनिटाइज जरूर करें।

ये मिले संक्रमित

सिविल कोर्ट इगलास में पांच मरीजों समेत 14, राधे अपार्टमेंट में चार, संजय गांधी काॅलोनी में तीन, बिहारी नगर में तीन, नगला डालचंद में दो, आर्य समाज मंदिर के सामने अचल ताल में छह, द्वारिकापुरी अचल ताल में तीन, आरएएफ इंग्राहम काॅलेज के पास चार, अकराबाद में ओम स्वीट के पास नौ, लोधा में तीन, मिशनरी आॅफ चैरिटी जमालपुर में तीन मरीज मिले। एडीए काॅलोनी, जयगंज काला महल, पुरानी काॅलोनी कासिमपुर, हरीओम नगर, खत्रीपाड़ा अतरौली, सासनी गेट आवास विकास, गांधी नगर, ग्रीन पार्क एटा बाइपास, पैठ बाजार रामपुर कासिमपुर, विवेक विहार, न्यू काॅलोनी कासिमपुर, कपिल विहार, नगौला कासिमपुर, बाबरी मंडी, एशबाग, टप्पल, सिद्धार्थ नगर शिक्षा विहार, दीवान नगर पीएसी, एक्सिस बैंक गांधी पार्क, प्रिंसनगर, बिरौला, कृष्णनवी काॅलोनी कामाख्या मंदिर के पास, चक्की वाली गली, प्रतिभा काॅलोनी, इंजीनियर काॅलोनी, गूलर रोड, कुलदीप विहार, बाबरी मंडी बगीची, जवाहर नगर, चंदनिया चौक, फारय ब्रिगेड काॅलोनी, रघुवीरपुरी, लक्ष्मी बाई मार्ग हलीम मार्केट, विष्णुपुरी, गुड़ियाबाग, लक्ष्मण काॅलोनी, सोना नगर पैठ बाग क्वार्सी, गली नंबर तीन रामबाग, बिशनपुर, नई बस्ती, विनायक अपार्टमेंट स्वर्णजयंती नगर, बेगमबाग काॅलोनी, औरा पर्ल अपार्टमेंट, दुर्गेश काॅलोनी, राम स्नेही नगर आरएएफ रोड, महेंद्र नगर, सुरेंद्र नगर, पंच नगरी, नगला ढाक, मसूदाबाद, जेल रोड आवास विकास, शमशाबाद, चंद्र वाटिका समेत दो दर्जन क्षेत्रों में संक्रमित मरीज मिले हैं। रिपोर्ट में धांधली जिला क्षय रोग विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी पर मेडिकल लैब से समन्वय कर अपने समुदाय के लोगों समेत एक प्रतिष्ठित दालसेव विक्रेता की पाॅजिटिव रिपोर्ट को निगेटिव दर्शाने तथा अपनी नकली दवाएं सीएचसी पर लगवाने संबंधी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। इसमें गोपनीय जांच कराकर सच सामने आने की बात कही गई है। हालांकि, सीएमअो ने ऐसे किसी मामले की जानकारी से इन्कार किया है।

LIVE TV