24 घंटे में आईटीआर प्रोसेस में आए बदलाव,जल्द पूरी होगी प्रोसेस

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि अगले दो सालों में इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) का वेरिफिकेशन तुरंत ऑनलाइन होगा।

आईटीआर प्रोसेस

इसमें किसी टैक्स अफसर की भूमिका नहीं होगी। भविष्य में स्क्रूटनी के लिए दफ्तर भी नहीं जाना होगा। टैक्स अफसर कौन है और टैक्स देने वाला कौन है, यह दोनों को पता नहीं चल पाएगा।
गोयल ने कहा कि इनकम टैक्स से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान ऑनलाइन हो रहा है।

99.54 प्रतिशत आईटीआर को बिना किसी छानबीन के मंजूर किया गया। जल्द ही 24 घंटे में सभी इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस होंगे और तुरंत रिफंड दिए जाएंगे।

रॉबर्ट वाड्रा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका

गोयल ने कहा कि कर विभाग के साथ संपर्क को सरल बनाने से कर संग्रह वर्ष 2013-14 के 6.38 लाख करोड़ के मुकाबले इस साल बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

दाखिल की गई आईटीआर की संख्या 3.79 करोड़ से बढ़कर 6.85 करोड़ हो गई है, जो कर आधार में 80 फीसदी बढ़ोतरी को दर्शाता है।

LIVE TV