सीलिंग विवाद पर बोले मनोज तिवारी, दिल्लीवालों को गुमराह कर रहे केजरीवाल

मनोज तिवारीनई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधायक सौरभ भारद्वाज व अन्य ‘आप’ नेताओं पर सीलिंग को लेकर दिल्ली वासियों से धोखा करने का आरोप लगाया है.

मनोज ने कहा कि सभी ‘आप’ नेता झूठे ट्वीट के सहारे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. दिल्ली की जनता कांग्रेस एवं ‘आप’ सरकारों द्वारा सड़कों के व्यावसायिक अधिसूचना में विलंब करने एव 2007 के आसपास बनाए गए गलत नियमों का खामियाजा भुगत रही है.

उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार ने नियमितिकरण का कार्य शुरू किए बगैर इसके लिए दो वर्ष का समय मांगने का शपथ पत्र दे दिया.

दरअसल, विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक ट्वीट कर सीलिंग के पीछे भ्रष्टाचार की बात कही. इसे मुख्यमंत्री ने रिट्वीट किया.

इसकी निंदा करते हुए तिवारी ने भी ट्वीट किया और ‘आप’ नेताओं को भ्रष्टाचार साबित करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री व अन्य ‘आप’ नेताओं को लगता है कि सीलिंग कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह इसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी से करके इसे साबित करें.

भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में जो भी सीलिंग हो रही है वह मॉनिटरिंग कमेटी के निर्देश पर और उनके द्वारा बताए गए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की हो रही है. इसलिए इस काम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का मतलब है कि मॉनिटरिंग कमेटी में भ्रष्टाचार हो रहा है.

 

LIVE TV