230 बेड वाले हाॅस्पिटल का PM मोदी ने किया शुभारंभ

modi_5715bd6ee0036एजेंसी/ नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू – कश्मीर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माता वैष्णोदेवी विश्वविद्यालय में 5 वें दीक्षांत भाषण को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम एक खेल परिसर के शुभारंभ का भी है। इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा में बड़े पैमाने पर जनसैलाब उमड़ सकता है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में इस अस्पताल का निर्माण होने से तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यहां पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा के पास करीब 300 करोड़ रूपए की लागत से 230 बिस्तर वाले चिकित्सालय का निर्माण करवाया है। इस चिकित्सालय में रोगियों को कई तरह की सुविधाऐं दी जाऐंगी।

यही नहीं यहां पर कंप्युटराइजेशन भी किया गया है। जिससे चिकित्सालय में रोगियों को सुविधा मिल सके। यहां पर रोगियों को निशुल्क ओपीडी की सुविधा भी दी जाएगी।

LIVE TV