23 नवम्बर 2007 को हुए कचहरी ब्लास्ट पर फैसला आज, दोनों आतंकियों में से एक की हो चुकी है मौत

Report:-महेंद्र त्रिपाठी/अयोध्या

फैज़ाबाद कचेहरी सीरियल बम ब्लास्ट में फैसला आज आएगा. 23 नवम्बर2007 को हुए सिलसिलेवार बम धमाके में आज इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं. मंडल कारागार में अदालत अहम फैसला सुनाएगी. अपर जिला प्रथम व कचेहरी सीरियल ब्लास्ट केश के विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार फैसला सुनायेंगे.

कचहरी ब्लास्ट पर फैसला आज

आप को बताते चलें 23 नवम्बर 2007 को फैज़ाबाद, ,लखनऊ, वाराणसी की कचेहरी में सीरियल ब्लास्ट हुवे थे जिसमें फैज़ाबाद कचहरी में 4 लोगों की मौत हो गयी थी आतंकवादियों ने साइकिल की टिफिन बॉक्स में बम रखकर विस्फोट किया था जिससे अफरातफरी मच गई थी.

आरोपी खालिद मुजाहिद की हो चुकी है मौत-

इस मामले में  संदिग्ध आतंकी तारिक काजमी मोहम्मद अख्तर सज्जाद उर रहमान व खालिद मुजाहिद गिरफ्तार हुए थे. जिसमें  एक आरोपी खालिद मुजाहिद की बाराबंकी जेल में मौत हो गई थी.

राजधानी में दो बड़े प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस की तैयारियां तेज, इंटरनेट सेवाएं बंद

इस सीरियल बम ब्लास्ट में अधिवक्ता राधिका प्रसाद  मिश्र वादकारी केसरी प्रसाद मुंसी फागु राम व राजस्थान भींडर निवासी ओम प्रकाश पांडेय की मौत हो गयी थी जिसमें 7 गम्भीर रूप से घायल हुए थे।

LIVE TV