छात्र को मिला 22 लाख का पैकेज, जानें क्या है काम

22 लाख रुपये का पैकेजलखनऊ। मथुरा स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी के छात्र अक्षय श्रीवास्तव को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 22 लाख रुपये का पैकेज देने की पेशकश की है। कंपनी ने अक्षय का चयन सॉफ्टवेयर डेवलेपर के तौर किया है। चयन के बाद छात्र ने कहा कि उनके पिता रेलवे में काम करते हैं और साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अक्षय के चयन पर खुशी जताते हुए यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति नरायण दास अग्रवाल ने कहा, गत वर्षो में भी 15 लाख से अधिक पैकेज में कई छात्रों को चयन हुआ था। उन्होंने कहा, इस साल अब तक 800 छात्रों का चयन हो चुका है।

LIVE TV