22 मई को इसरो लांच करेगा “रिसैट-2बी”, सारी तैयारियां हुई पूरी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 22 मई को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी46 से रडार इमेजिंग अर्थ सैटेलाइट (रिसैट-2बी) लांच करने जा रहा है।
इसरो के मुताबिक, पीएसएलवी राकेट रिसैट-2बी को लेकर सुबह 5.27 मिनट पर उड़ान भरेगा। हालांकि, यह मौसम की गुणवत्ता पर निर्भर है। सैटेलाइट के लांच होने बाद भारत की सुरक्षा और अधिक मजबूत हो जाएगी।
यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में भारत के लिए आंख के तौर पर काम करेगी। इससे भारतीय सुरक्षा बलों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी रखने में काफी सहायता होगी।
इस सैटेलाइट से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों की गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी।