21 जून को लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए किन लोगो पर पड़ेगा इसका प्रभाव

साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लग रहा है. इससे पहले 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था. 21 जून को लगने वाला ये सूर्य ग्रहण भारत सहित दक्षिण पूर्व यूरोप, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर, अफ्रीका, अमेरिका, पाकिस्तान और चीन के कुछ हिस्सों में भी दिखाई देगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा जो सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर खत्म होगा.

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है और सूर्य की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुंच पातीं हैं तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं. जब चंद्रमा सूर्य की किरणों को पृथ्वी की सतह पर जाने से रोक देता है तो पूर्ण, आंशिक या फिर वलयाकार रूप से ग्रहण लगता  है.

पूर्ण सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक सीधी रेखा में होते हैं और चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढंक लेता है. जबकि आंशिक सूर्य ग्रहण के दौरान, सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक रेखा में नहीं होते हैं और चंद्रमा सूर्य की सतह पर केवल एक छोटी छाया बना देता है.

वलयाकार या कुंडलाकार सूर्य ग्रहण में सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक रेखा में ही होते हैं और चंद्रमा सूर्य का मध्य भाग ढक लेता है. इस स्थिति में सूर्य एक रिंग की तरह दिखाई देने लगता है. नासा के अनुसार, वलयाकार सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी से बहुत दूर होता है जिसकी वजह से चंद्रमा छोटा दिखाई देने लगता है.

चंद्रमा का आकार सूर्य से छोटा है. ग्रहण के दौरान, सूर्य का छोर चंद्रमा के चारों तरफ एक रिंग के रूप में दिखाई देता है, जिसे  ‘रिंग ऑफ फायर’ भी कहते हैं.

वलयाकार सूर्य ग्रहण बहुत कम लगता है. इससे पहले ये भारत में 15 जनवरी 2010, 1 सितंबर 2016 और पिछले साल 26 दिसंबर को लग चुका है. 2020 का अगला सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को होगा जो पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा.

किसी भी प्रकार के सूर्य ग्रहण को कभी भी सीधे या नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे आंखों को नुकसान हो सकता है. आप सूर्य ग्रहण को सोलर फिल्टर वाले चश्मे से देख सकते हैं.

सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल 12 घंटे पहले शुरु हो जाता है. सूर्य ग्रहण की शुरुआत 21 जून की सुबह  9 बजकर 15 मिनट पर हो जाएगी और इसका सूतक 20 जून की रात 9 बजकर 15 मिनट से लग जाएगा जो अगले दिन  सूर्य ग्रहण के बाद खत्म होगा.

LIVE TV