2021 में नहीं खरीद पाएंगे ये शानदार गाड़ियां,BS4 से BS6 के सफर में भारतीय कार बाजार से किया गया बंद

साल 2020 में बहुत सी ऐसी चीजें रही जिनके बारे में हम बात करना नहीं चाहते हैं। दुनियाभर में फैली महमारी ने लाखों लोगों को बेरोजगार किया है। वाहन क्षेत्र में भी इसका असर बखूबी देखने को मिला है। अप्रैल 2020 में लागू हुए नए उत्सर्जन मानकों के तहत वाहन निर्माता कंपनिया अपने कई वाहनों को मार्केट से बंद करने पर मजबूर हुई हैं।

BS4 से BS6 के बीच का सफर तय करने में कई गाड़ियों ने भारत से आखिरी विदाई ले ली है।

Honda: इस सूची की पहली कंपनी होंडा है। होंडा ने भारतीय बाजार में नए उत्सर्जन मानकों के साथ अपनी Accord और BR-V को बंद किया। हालांकि साल के अंत तक पहुंचते पहुंचते कंपनी ने अपनी लोकप्रिय सेडान Civic और CR-V एसयूवी का भी मार्केट में सफर खत्म कर दिया है। करीब 15 सालों से मौजूद इन गाड़ियों को अब भारतीय सड़कों पर नहीं देखा जा सकेगा।

Nissan: इसके साथ जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान ने 10 सालों से भारतीय बाजार में मौजूद अपनी Micra को बंद कर दिया। कंपनी ने इसे BS6 से अपडेट नहीं किया। माइक्रा के अलावा मार्केट में Sunny का भी सफर खत्म हो चुका है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि दो गाड़ियों को बंद कर कंपनी ने साल के अंत में सब काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करते हुए Magnite को लाॅन्च किया है। जो वर्तमान में देश की सबसे सस्ती काॅम्पैक्ट एसयूवी है।

उल्लेखनीय है कि इन गाड़ियों के अलावा Fiat ने Punta और Linea को भी बंद कर दिया है। वहीं अभी भी कई वाहन ऐसे हैं, जिन्हें BS6 से अपडेट नहीं मिला है। हालांकि कंपनी ने उन्हें बंद कर दिया है। यह कहना सही नहीं होगा। क्योंकि ऐसे कुछ वाहनों की लांचिंग पर अभी संशय बना हुआ है।

LIVE TV