2020 स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों का साल था, 2021 सलूशन का साल होगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बाते कहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि –

  • पहले मैं कहता था कि जबतक दवाई तब तक कोई ढिलाई नहीं। लेकिन 2021 में अब हमारा मंत्र होगा- दवाई भी, कड़ाई भी।
  • वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं। भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर जरूरी वर्ग तक पहुंचे, इसके लिए कोशिशें अंतिम चरणों में हैं।
  • दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत की तैयारियां जोरों पर हैं।
  • इस साल ने दिखाया है कि स्वास्थ्य ही संपदा है। यह कथा हमारे पूर्वजों ने क्यों सिखाई है, हमें बार-बार क्यों रटाई है, यह 2020 ने सिखा दिया।
  • साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थी, चारों तरफ सवालिया निशान थे, लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है।
  • भारत ने एकजुटता के साथ समय पर प्रभावी कदम उठाए, उसी का परिणाम है कि आज हम बहुत बेहतर स्थिति में हैं।
LIVE TV